कमिश्नर बोले, समय न करें बर्बाद

जागरण संवाददाता, बांदा : मंडल के चारो जनपदों के डीएम-एसपी, एडीएम व सीडीओ की कार्यशैली से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 10:30 PM (IST)
कमिश्नर बोले, समय न करें बर्बाद
कमिश्नर बोले, समय न करें बर्बाद

जागरण संवाददाता, बांदा : मंडल के चारो जनपदों के डीएम-एसपी, एडीएम व सीडीओ की कार्यशैली से कमिश्नर रामविशाल मिश्रा खफा चल रहे हैं। आदेशों का समुचित पालन न किए जाने पर उन्होंने इन अधिकारियों को समीक्षा बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। इससे संबंधित एक पत्र सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक के पूर्व उन्होंने सभी आलाधिकारियों को भेजा था। पत्र में कहा गया था कि आदेशों-निर्देशों का पालन न किए जाने से समीक्षा बैठक करके अपना और मेरा समय बर्बाद करना उचित नहीं है। जिसके चलते समीक्षा बैठक निरस्त की जाती है। उन्होंने अपनी ओर से जारी पत्र में यह भी कहा है कि 2 फरवरी को मुख्य सचिव ने झांसी में विशेष समीक्षा करते हुए व 5 फरवरी को राजस्व परिषद की वीडियोग्राफी में भी विस्तृत निर्देश दिए गए थे। जिसके आधार पर तहसील दिवस नरैनी में उन्होंने सभी को कार्य करने के लिए निर्देशित किया था। अधिकारियों व न्यायालय के आदेशों की प्रतियां भी सभी को प्रेषित की गई थी। इसके बावजूद किसी भी आदेश व निर्देश का कोई अनुपालन नहीं किया गया है। किसी भी अधिकारी की ओर से संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। ऐसी दशा में पुन: समीक्षा बैठक करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।

chat bot
आपका साथी