लूट का आरोप निकला गलत, शांति भंग में मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता बांदा बीमा एजेंट के पुत्र के साथ मारपीट व लूट के आरोप के मामले में प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:04 PM (IST)
लूट का आरोप निकला गलत, शांति भंग में मुकदमा दर्ज
लूट का आरोप निकला गलत, शांति भंग में मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बांदा : बीमा एजेंट के पुत्र के साथ मारपीट व लूट के आरोप के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपित भागने में कामयाब रहा। पुलिस की जांच में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसमें शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फतेहपुर जिले के ग्राम मवइया गाजीपुर निवासी एलआइसी एजेंट रमाकांत शुक्ला का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ शुक्ला सोमवार दोपहर बाइक पर पालिशी का पैसा जमा करने शहर आया था। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में जेएन कालेज के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। शोर मचाने पर बाद में अन्य लोग वहां पहुंच गए थे। घायल किशोर व उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि हमलावर जरैली कोठी किराए के मकान में रहने वाले मनीष व अलीगंज मुहल्ला निवासी पीयूष पीटने के साथ उसके एक लाख रुपये छीन कर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर रात में आारोपितों के घरों में दबिश दी। इसमें पीयूष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आजाद हिद फौज संस्था से सौरभ व पीयूष एनसीसी कर रहे थे। कुछ माह पहले गुरेह गांव में एनसीसी का कैंप लगा था। जहां डांस को लेकर दोनों के बची विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर उन्होंने पीटकर उसे घायल किया है। कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि लूट का आरोप गलत है। उनके पैसा जमा करने व कुछ गिरे हुए रुपये मौके पर लोगों के उठाकर देने की बात सामने आई है। इससे शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी