तेज रफ्तार कार की टक्कर से किशोर की मौत

जागरण संवाददाता बांदा रोड के किनारे खड़े किशोर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:31 PM (IST)
तेज रफ्तार कार की टक्कर से किशोर की मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : रोड के किनारे खड़े किशोर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौत हो गई। कार लेकर भागने का प्रयास कर रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार में बीयर की बोतलें मिली हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी बिल्डिग मैटेरियल व्यवसायी शत्रुघन प्रसाद का सत्यम सिंह कक्षा 12 वीं का छात्र था। दोपहर करीब दो बजे वह अपने चचेरे भाई सुशील की शादी में शामिल होने के लिए पिता के साथ बाइक पर अपने गांव टोलकलां जा रहा था। रास्ते में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास उन्हें रुककर पायलिग की चल रही साइड में मजदूरों को खाना देना था। साइड के नजदीक पिता के पास किसी का फोन आया तो दोनों बाइक खड़ी कर रोड किनारे खड़े हो गए। पिता कुछ दूरी पर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच शहर की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार की छात्र को टक्कर लग गई। दुर्घटना के बाद आरोपित कार सवार चालक ने भागने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। इससे पुलिस ने कार व चालक को पकड़ लिया। घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन उसे कानपुर ले जा रहे थे। रास्ते में पपरेंदा के पास उसकी मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि कार में तीन लोग सवार थे। पकड़ी गई कार में बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं। छात्र तीन भाइयों में बड़ा था। मां संतोषी समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं। कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी