करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में हो रहा घटिया निर्माण

संवाद सहयोगी अतर्रा चार किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत लोक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:44 PM (IST)
करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में हो रहा घटिया निर्माण
करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में हो रहा घटिया निर्माण

संवाद सहयोगी अतर्रा : चार किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा 257.78 लाख की लागत से कराया जा रहा है। जिम्मेदार व कार्यदायी संस्था की मिलीभगत से घटिया निर्माण हो रहा है। साथ ही 270 मीटर सड़क में मिट्टी डालकर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। पुलिया के खोदे गए गड्ढों में हादसों का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने मानक विहीन सहित अधूरे निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम तेरा-ब में लोक निर्माण विभाग द्वारा वंशबहादुर का पुरवा संपर्क मार्ग में नवनिर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा 4.100 मीटर सड़क में बीते माह मिट्टी डलवाने सहित पुलिया के लिए जगह जगह गड्ढे भी खोद कार्य प्रारंभ किया गया था। मिट्टी डलवाने के बाद पुरवा की शुरुआत का 270 मीटर का हिस्सा छोड़ दिया गया। साथ ही शेष 3750 मीटर में गिट्टी तो डाली गई, लेकिन मानक को ताक पर रखते हुए सड़क निर्माण में नियम के अनुरूप न तो गिट्टी डाली गई न रोलर चलाया गया। मिट्टी डाली गई अधूरी सड़क व पुलिया के लिए खोदे गड्ढों में शीघ्र निर्माण सहित मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की बात को लेकर शुक्रवार को मजरे के पृथ्वीराज सिंह, विचित्र सिंह,नन्दू रैदास, बाबू सिंह, रामऔतार, राममिलन प्रजापति सहित दो दर्जन ग्रामीण मौके पर पहुंच प्रदर्शन करते संबंधित विभाग सहित मुख्यमंत्री पोर्टल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। अवर अभियंता शुभम दीक्षित ने बताया कि मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के लिए नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही अभी कार्य निर्माणाधीन है। प्रस्तावित सड़क का कोई भी हिस्सा अधूरा नही रहेगा।

chat bot
आपका साथी