प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने किया खेलों का प्रर्दशन

संवाद सूत्र तिदवारी स्थानीय सत्यनारायण इंटर कालेज के मैदान में क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:10 PM (IST)
प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने किया खेलों का प्रर्दशन
प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने किया खेलों का प्रर्दशन

संवाद सूत्र, तिदवारी: स्थानीय सत्यनारायण इंटर कालेज के मैदान में क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपना- अपना प्रर्दशन किया। खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रतियोगिता की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुई।

छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद की प्रतियोगिता गयीं। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया।

जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालक में सनी प्रथम, आयुष द्वितीय, रिकू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर बालिका दौड़ में रंजना प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, राखी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालक 200 मीटर दौड़ में शनि प्रथम, रामबाबू द्वितीय, सुमित मिरगहनी तृतीय। जूनियर स्तर 200 मीटर बालिका दौड़ में रंजना प्रथम, सुधा द्वितीय, ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर खो-खो खेल में विजेता टीम अमलीकौर उपविजेता टीम भैरमपुरवा। वहीं जूनियर कबड्डी बालिका में विजेता धौसड उपविजेता अमलीकौर। जूनियर स्तर 400 मीटर बालक दौड़ में प्रशन्न द्विवेदी प्रथम, शनि द्वितीय, रोहित अमली कौर तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक दौड़ में रोशनी प्रथम, सुधा द्वितीय, अर्चना तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तिदवारी विधायक प्रतिनिधि अशोक गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि बीएसए रामपाल सिंह,प्रधानाचार्य अवधेश कुमार वर्मा व भूरेलाल फौजी प्रतियोगिता की शुरुआत की। क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी तिदवारी किशन मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशीष सिंह मंच संचालन नरेन्द्र सोनी, जितेंद्र सिंह, निकहत रसीद ने किया। अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक हरवंश श्रीवास्तव, मंत्री इन्द्रजीत निषाद, शिक्षक जेपी वर्मा, राम सुफल कश्यप, राजेंद्र श्रीवास्तव, म्यान सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी