एसपी ने दंगा नियंत्रण के बताए गुर, लाठीचार्ज का अभ्यास

जागरण संवाददाता बांदा त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की तैयारिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:07 PM (IST)
एसपी ने दंगा नियंत्रण के बताए गुर, लाठीचार्ज का अभ्यास
एसपी ने दंगा नियंत्रण के बताए गुर, लाठीचार्ज का अभ्यास

जागरण संवाददाता, बांदा : त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की तैयारियां चल रही हैं। एसपी ने परेड की सलामी लेने के साथ दंगा नियंत्रण अभ्यास के समय पुलिस कर्मियों को गुर सिखाए हैं। लाठीचार्ज के साथ आसू गैस के गोले भी दागे गए। उन्होंने थाना व चौकी प्रभारियों को असामाजिक पोस्ट व अराजकत्तवों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड में एसपी अभिनंदन ने बताया कि नवरात्रि, दशहरा, बारावफात व दीपावली को सकुशल संपन्न कराने व शांति व्यवस्था स्थापित कराने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास चल रहा है। दंगा नियंत्रण में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को एसपी ने जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि अराजक तत्वों पर पूरी तरह नजर बनाकर रखें। उन्हें पहचान कर कार्रवाई करने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों में सभी प्रभारी सर्तकता रखें। सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

--------------------------

दंगा नियंत्रण अभ्यास में यह रहा विशेष

- अलर्ट जारी होते ही सभी को दंगा नियंत्रण के समय की पोशाक पहनकर तैयार होना बताया गया।

- दंगा के समय भाग जाओ, लाठी चार्ज व फायर होंगे का संदेश प्रसारित किया गया।

- लंबी सीटी बजाकर उपद्रवियों को सचेत किया गया, अपनी टीम को पोजिशन दिलाई गई।

- लाठीचार्ज कर स्थिति कंट्रोल में करने के गुर सिखाए गए।

- एसपी ने संदेश दिया घबराना नहीं है, ग्रेनेड फायर व गन बदलकर गैस गोले चलाना है।

- काफी समय में उपकरण इस्तेमाल होने से एक गन के भरोसे न रहें, भागना शुरू नहीं करना है।

- सूझबूझ का परिचय देकर स्थिति नियंत्रित करें, अधिकारियों के संपर्क में रहते हुए निर्देश फालो करें।

chat bot
आपका साथी