शार्ट सर्किट से फसल नष्ट होने पर मांगा मुआवजा

जागरण संवाददाता बांदा तिदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर निवासी किसान ने कई लोगों के साथ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:27 PM (IST)
शार्ट सर्किट से फसल नष्ट होने पर मांगा मुआवजा
शार्ट सर्किट से फसल नष्ट होने पर मांगा मुआवजा

जागरण संवाददाता, बांदा : तिदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर निवासी किसान ने कई लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में शिकायती पत्र सौंपा। प्रशासनिक अधिकारी को बताया कि बिजली की जर्जर ढीले तारों के शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल जल गई। आठ दिन बाद भी तार टूटे पड़े हैं। विभागीय जेई मामले को अनदेखा कर रहे हैं। जांचकर मुआवजा दिलाने व दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे छापर गांव के किसान रामसुफल ने प्रशासनिक अधिकारी को अपनी पीड़ा बताई। कहा कि उसके खेत में बिजली विभाग का खंभा लगा है। 13 अप्रैल को जर्जर झूलते तारों की चिगारी से गेहूं व अरहर के खेत में आग लग गई। वहीं विद्युत तार भी टूटकर गिर गए। जिसे पूर्व प्रधान शिवमोहन शुक्ल ने देखकर जेई को सूचित किया। शिवमोहन ने कहा कि घटना के पूर्व भी तारों को बदलने, कसने के लिए जेई को कई बार सूचित किया लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया था। पीड़ित रामसुफल ने कहा कि घटना के आठ दिन बाद भी टूटे तारों को नहीं जोड़ा गया। दोषी अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी