शाश्वत व संचिता बने संयुक्त जिला टॉपर, आकृति दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता बांदा सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:16 AM (IST)
शाश्वत व संचिता बने संयुक्त जिला टॉपर, आकृति दूसरे स्थान पर
शाश्वत व संचिता बने संयुक्त जिला टॉपर, आकृति दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता, बांदा : सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। मेधावियों ने सफलता का आसमान चूमा है। बच्चों की सफलता से अभिभावक व स्वजन खासे खुश दिखे। मुंह मीठा कराकर खुशी मनायी। शहर के सेंटमैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शाश्वत अवस्थी व संचिता सिंह संयुक्त रूप से जिला टापर बने वहीं आकृति तिवारी दूसरे स्थान पर है। अभय अग्रवाल व आयुष संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शाश्वत अवस्थी व छात्रा संचिता सिंह ने संयुक्त रूप से 97.60 फीसद अंक हासिल किया। दोनों ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। इसी विद्यालय की छात्रा आकृति तिवारी ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। अभय अग्रवाल व आयुष अग्रवाल ने 96.60 फीसद अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मेधावियों की सफलता पर स्वजन बेहद खुश हैं। बच्चों का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। फादर सनसुई रतलम ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा है।

वहीं शहर के विद्यावती निगम मेमोरियल इंटर कालेज में सुक्रीति श्रीवास्तव 98.8 प्रतिशत, सैयम मो.अर्सुलान, शैल्या जैन 96 प्रतिशत, अंजली द्विवेदी, शिवांशु गुप्ता, सजल वर्मा 95.4, विधूशी शिवहरे 94.2, सूर्यांश श्रीवास्तव 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार निगम, प्रधानाचार्य नेछात्र/छात्राओं, अभिभावकों को सफलता की कोटि-कोटि बधाई दी।

शहर के चिल्ला रोड स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल का कक्षा 12वीं का परिणाम अच्छा रहा। विद्यालय के कुल

127 बच्चो ने परीक्षा दी। इसमें आठ बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता-पिता व

विद्यालय को गौरान्वित किया। 13 बच्चों ने 80 से अधिक व 72 बच्चों ने 60 से अधिक अंक अर्जित कर सफलता के परचम लहराए। 96.20 प्रतिशत के साथ श्रेया श्रीवास्तव विद्यालय टॉपर रही। द्वितीय स्थान पर उत्कर्ष त्रिवेदी 96 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर सानिध्य तिवारी 93.80 प्रतिशत रहे । इसी प्रकार अनमोल कश्यप व हर्षिता सिंह 91.80 प्रतिशत, हिमांशुराज 91.40 प्रतिशत, निकिता नागपाल 90.60 प्रतिशत, अरूण कुमार 90.48 प्रतिशत रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह, डायरेक्टर नवलकिशोर चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

संवाद सहयोगी अतर्रा के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की इंटर परीक्षा में शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में नगर के शांति धाम स्कूल की छात्रा आराध्या पांडे ने 96 फ़ीसद अंक प्राप्त करते हुए नगर में टॉप किया है। शांतिधाम स्कूल के ही छात्र शैल्या श्रीवास्तव व देवांश सोनी ने संयुक्त रुप से 95.8 फ़ीसद अंक प्राप्त कर नगर/स्कूल में दूसरे स्थान पर व 95.6 फीसद अंक हासिल कर छात्रा प्राप्ति वामरे नगर में तीसरे स्थान पर रही।वहीं कस्बे के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अमन ,सुमित ,कृतिका कुशवाहा ने संयुक्त रूप से 95 फीसदी अंक प्राप्त कर नगर में चौथे स्थान व तथागत ज्ञानस्थली स्कूल में टॉप किया है। इसके साथ ही तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सुजीत ,रितिका सिंह, कृतिका सिंह, प्रांजल मिश्रा,महक पहलाजानी ने 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर नगर में पांचवा स्थान व तथागत स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पलक वर्मा ,श्रुति पांडेय ,वृंदा पांडेय, कृष्ण गोविद, मयंक, आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से 93 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया।शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल 70 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत घोषित हुआ। जिसमें 30 छात्रों ने 90 फ़ीसद अंक हासिल किया।वही तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल 117 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे ।जिसमें से 15 छात्रों ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी