थाने में कबाड़ वाहन देख आइजी ने दिए निस्तारण के निर्देश

संवाद सहयोगी पैलानी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद आइजी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:37 PM (IST)
थाने में कबाड़ वाहन देख आइजी ने दिए निस्तारण के निर्देश
थाने में कबाड़ वाहन देख आइजी ने दिए निस्तारण के निर्देश

संवाद सहयोगी पैलानी : तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद आइजी के. सत्यनारायण ने थाने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने नई बैरकों, शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। कबाड़ हो रहे वाहनों के जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए।

आइजी केसत्यनारायन ने कोविड हेल्प डेस्क में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता देवी से थर्मल स्क्रीनिग कराकर ऑक्सीमीटर की जांच की। महिला हेल्प डेस्क में तैनात बबली चौहान से शिकायती प्रार्थना पत्रों, महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली। नए कार्यालय मालखाना, सीसीटीवी कैमरा, संपत्ति गृह शस्त्रागार को देखकर रजिस्टर नंबर-8 में दर्ज मुकदमों की जानकारी प्रभारी जितेंद्र कुमार से ली। थाने के पीछे जर्जर हालत मैं खड़े वाहनों को देखकर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

अवैध खनन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

मातहतों के साथ बैठक कर उन्होंने अवैध खनन कार्य में संलिप्त आपराधिक प्रवृति के लोगों व पुराने अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष जसपुरा संजीव यादव, थानाध्यक्ष चिल्ला वीर प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर संत कुमार, कार्यवाहक चौकी इंचार्ज खप्टिहाकला दिनेश कुमार, कीरत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी