एसडीएम ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ की बैठक, मांगा सहयोग

संवाद सूत्र पैलानी/जसपुरा तहसील के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ एसडीएम व तहसीलदार ने बैठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:18 PM (IST)
एसडीएम ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ की बैठक, मांगा सहयोग
एसडीएम ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ की बैठक, मांगा सहयोग

संवाद सूत्र, पैलानी/जसपुरा : तहसील के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ एसडीएम व तहसीलदार ने बैठक की। सभी से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सहयोग की अपील की। कहा कि ग्रामीणों को टीकाकरण व कोविड-19 नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करने में सहयोग करें।

उप जिलाधिकारी रामकुमार व तहसीलदार पुष्कर ने कोविड संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। साथ ही लोगों को जागरूक कर टीकाकरण, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। अधिकारियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन कराने में सहयोग की अपील की है। इधर, तिदवारी व जसपुरा ब्लॉक के प्रधानों के साथ एसडीएम रामकुमार ने बैठक कर कोविड-19 गाइड लाइन पालन कराने में सहयोग की अपील की। सात बिदुओं को लेकर प्रधानों के साथ चर्चा की। प्रधानों से कहा कि सफाई कर्मियों के माध्यम से छिड़काव के साथ सफाई कार्य कराएं। आइसोलेशन सेंटर के लिए भवन का चयन करें। लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची तैयार कर दवा का वितरण करें। कोविड-19 की टेस्टिग के लिए प्रोत्साहित करें। वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें। ग्राम निगरानी समिति के द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके आगमन, जांच कराना, उन्हें पूर्ण कराना आदि का कार्य करें। किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सूचना दें। इससे कोरोना महामारी के फैलाव पर काबू पाया जा सके। बैठक में बड़ागांव प्रधान अनिल पाल सिंह प्रजापति, बृजेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, अरविद सिंह, ओंकार निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी