70 करोड़ रुपये से चमकेंगी बुंदेलखंड की सड़कें

जागरण संवाददाता, बांदा : लंबे समय से बजट की बांट जोह रहे लोक निर्माण विभाग के लिए राहत भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 10:05 PM (IST)
70 करोड़ रुपये से चमकेंगी बुंदेलखंड की सड़कें
70 करोड़ रुपये से चमकेंगी बुंदेलखंड की सड़कें

जागरण संवाददाता, बांदा : लंबे समय से बजट की बांट जोह रहे लोक निर्माण विभाग के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने बुंदेलखंड विकास निधि के तहत सभी सातो जनपदों के लिए प्रस्तावित धनराशि का पचास फीसद 70 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है। निर्देश दिए हैं कि जरूरत के मुताबिक कोषागार से संबंधित बजट खर्च किया जा सकता है।

भाजपा सरकार बनने के साथ ही लोक निर्माण विभाग बजट के लिए बांट जो रहा था। शासन के निर्देश पर गड्ढामुक्त अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन वह धनराशि भी कई बार मांग के बाद टुकड़ों में आवंटित की गई। बजट को लेकर ठेकेदारों में खासा रोष रहा। नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के मरम्मतीकरण के प्रस्ताव शासन के पास डंप पड़े थे। लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। लंबे समय बाद शासन ने बुंदेलखंड की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। विशेष सचिव प्रीती शुक्ला ने झांसी और चित्रकूट के कमिश्नर और सभी जिलों (बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, झांसी) के सीडीओ को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के तहत आवंटित बजट प्राविधान एक सौ चालीस करोड़ रुपये के सापेक्ष सत्तर करोड़ रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी गई है। आवंटित की गई धनराशि के समक्ष कोषागार से आवश्यकता के अनुसार तत्काल आहरण किया जा सकता है। किसी बैंक या डाकघर के खाते से इस धनराशि का संचालन कतई नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी