चौकी इंचार्ज से अभद्रता करने पर महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी नरैनी चौकी इंचार्ज से अभद्रता व दौड़ाने के मामले में आरोपित महिला के विरुद्ध श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 06:29 PM (IST)
चौकी इंचार्ज से अभद्रता करने पर महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
चौकी इंचार्ज से अभद्रता करने पर महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, नरैनी : चौकी इंचार्ज से अभद्रता व दौड़ाने के मामले में आरोपित महिला के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। वहीं जमीन में कब्जा करने की शिकायत को भी कोतवाली प्रभारी ने देखा है। वह मामले की जांच करा रही हैं।

करतल चौकी अंतर्गत पुकारी के मजरा धोबिन पुरवा में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की थी। जिसमें अधिकारियों के आदेश पर चौकी इंचार्ज करतल रामचंद्रन रविवार को मौके पर जांच करने गए थे। जानकारी करते समय अचानक एक महिला ने अभद्रता करते हुए भला-बुरा कहा था। चौकी इंचार्ज को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी भी दी थी। महिला पुलिस के साथ न होने से अकेले पहुंचे दरोगा को वहां से भागना पड़ा था। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाने का आरोप लगाया था। मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा था। इसमें एसपी अभिनंदन ने नरैनी कोतवाली निरीक्षक सविता श्रीवास्तव को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली निरीक्षक ने गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों से भी इस संबंध में पूछताछ किया। इसके बाद आरोपित महिला के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। ग्राम समाज की जमीन में कब्जा कर चबूतरा बनाने की शिकायत को भी निरीक्षक ने देखा है। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके तहत आगे की कार्रवाई अलग से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी