रंगोली सजाकर किया जागरूक, मतदाताओं को डीएम ने दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता बांदा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सदर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:38 PM (IST)
रंगोली सजाकर किया जागरूक, मतदाताओं को डीएम ने दिलाई शपथ
रंगोली सजाकर किया जागरूक, मतदाताओं को डीएम ने दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, बांदा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सदर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने मतदाताओं को शपथ दिलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सदर तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से आई छात्राओं ने तहसील गलियारा में आकर्षक रंगोली सजाई। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने जागरुकता गीत, नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रस्तुत किए। वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पहली बार मतदाता बने युवक-युवतियों को उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता व उनके अधिकारों के संबंध में प्रस्तुति करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

मतदाता जागरूकता को लेकर हुए कार्यक्रम, आइजी ने दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, बांदा : मतदाता जागरूकता दिवस को लेकर सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में भी कई कार्यक्रम किए गए। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इधर, आइजी के. सत्यनारायण ने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के. सत्यनारायन ने कार्यालय में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर राजकीय महिला डिग्री कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। इसी तरह राजकीय हाईस्कूल बड़ोखरबुजुर्ग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित हुआ। प्रधानाचार्या डॉ.शशि मिश्रा ने निर्वाचन मोहर की आकृति में छात्राओं को खड़ा करके मतदान के प्रति शपथ दिलाई।

संवाद सहयोगी अतर्रा के मुताबिक हिदू इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, जीजीआइसी में छात्रों ने मतदाता दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें रंगोली में हिदू इंटर कॉलेज की छात्रा ने प्रथम, सरस्वती कॉलेज की छात्रा ने द्वितीय व ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में ब्रह्म विज्ञान की श्रेया सोनी (सीनियर वर्ग) तथा जूनियर में रविकांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी