बारिश ने खोली चंदौर और पौहार गांव के विकास की पोल

पहली बारिश ने खोली चंदौर और पौहार ग्राम सभा के विकास की पोल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:06 AM (IST)
बारिश ने खोली चंदौर और पौहार गांव के विकास की पोल
बारिश ने खोली चंदौर और पौहार गांव के विकास की पोल

संवादसूत्र, बदौसा : ग्राम पंचायत पौहार तथा चंदौर ग्राम सभाओं में मामूली बारिश में ही विकास की पोल खुल गई है। गांव में जल निकासी न होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या है। जलभराव से ही यहां के कार्यों की गुणवत्ता को समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने समस्या निस्तारण की मांग उठाई है।

ग्राम पंचायत पौहार व चंदौर के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। कहा कि पहली बारिश ने जहां आवागमन में बाधा डाल दी है वहीं गंदा पानी घरों में घुसने लगा है। ग्राम प्रधान और सचिव पर धन के बंदरबांट का आरोप लगाया। यहां की मानक विहीन बनी नालियों में बारिश का पानी बजाय बहने के घरों के अंदर घुसता है। वहीं सामान्य दिनों में बहाव न होने से, गहरी कम होने से नालियों का पानी मार्ग में बहता है। मानक विहीन बने संपर्क मार्ग में गड्ढे और उनमें भरा पानी-कीचड़ लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है। यहां तक की घुटनों से भरे हुए पानी से ग्रामीण निकलने को मजबूर है। समय रहते गावों में इन विकास कार्यों की समीक्षा नही की जाती तो विकास के नाम पर व्यय धन एक साल भी काम नहीं आएगा। ग्रामीण दिनेश, भैरों, जनार्दन, देवीप्रसाद, नरेश, जगदंबा आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कारवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी