किसान कल्याण मेलों में किया भाजपा सरकार का गुणगान

जागरण संवाददाता बांदा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर जिले की सभी ब्लाकों में कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:01 PM (IST)
किसान कल्याण मेलों में किया भाजपा सरकार का गुणगान
किसान कल्याण मेलों में किया भाजपा सरकार का गुणगान

जागरण संवाददाता, बांदा : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर जिले की सभी ब्लाकों में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाजपा सरकार का गुणगान किया। वहीं मेले में आए ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 207 किसानों को केसीसी से 227.80 लाख रुपये का लोन दिया गया।

विकास खंड बड़ोखर खुर्द में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किसान कल्याण मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शी योजनाएं चल रही हैं। जनसमान्य स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी व लाभ लें। यह आप लोगों का अधिकार है। शासन की जो भी लाभार्थी परक योजनाएं हैं, पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि अंत्योदय के लिए सरकार बहुत कार्य कर रही है। गरीबों के कल्याण संबंधी जो भी योजनाएं हैं, उन तक किसी भेदभाव के पहुंच रही हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि किसान कल्याण मेले में सभी ब्लाकों में किसानों की उपस्थिति रही। मेलों में एक हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 360 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया। लगभग 2500 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 207 कृषकों को 227.80 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। अन्य योजनाओं में 44 व्यक्तियों को 219 लाख की धनराशि के ऋण स्वीकृत किये गये। मेले में आए 110 किसानों को कृषि यंत्र दिए गए। 500 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी। 200 शौचालयों के स्वीकृत पत्र दिए। उज्वला योजना में 160 लाभार्थियों को नये गैस कनेक्शन मिले और 280 राशन कार्ड बनाकर दिए गए। इस दौरान विधायक व डीएम ने स्टालों का निरीक्षण किया। बबेरू में विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व कमासिन में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार तथा तिदवारी में मंडलायुक्त दिनेश कुमार ने लाभार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी