सड़क पर सामग्री डाल कब्जा, विरोध पर गाली-गलौज

संवाद सहयोगी अतर्रा तहसील के खेरवा गांव में आम रास्ता पर निर्माण सामग्री डाल आवागमन बाधित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:33 PM (IST)
सड़क पर सामग्री डाल कब्जा, विरोध पर गाली-गलौज
सड़क पर सामग्री डाल कब्जा, विरोध पर गाली-गलौज

संवाद सहयोगी, अतर्रा : तहसील के खेरवा गांव में आम रास्ता पर निर्माण सामग्री डाल आवागमन बाधित कर दिया गया। ग्रामीणों ने मना किया तो जमकर गाली-गलौज की गई। मामला तूल पकड़ता देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। बाद में ग्रामीण गिरवां थाना पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। थानेदार ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा में आम रास्ते पर दबंगों ने मौरंग-गिट्टी डाल कारोबार शुरू कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार रास्ते से अवरोध हटाने को कहा गया लेकिन दबंग गाली-गलौज कर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। गांव के कल्लू, सुनील, राजेश, प्रेमू आदि ने गिरवां थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आरसीसी पर सामग्री डालकर रास्ता ही बंद कर दिया है। विरोध पर हमेशा गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कब्जा हटवाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी