काम पूरा कर जल्द स्थापित किए जाएं आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता बांदा संयुक्त मंडलीय जिला चिकित्साल में स्थापित 960 एलपीएम व 103 शैय्यायुक्त जिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:43 PM (IST)
काम पूरा कर जल्द स्थापित किए जाएं आक्सीजन प्लांट
काम पूरा कर जल्द स्थापित किए जाएं आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, बांदा : संयुक्त मंडलीय जिला चिकित्साल में स्थापित 960 एलपीएम व 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय में स्थापित होने वाले आक्सीजन प्लांट के सिविल कार्यों का डीएम ने निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि समय पर सभी काम पूरा कर प्लांट स्थापित कर दिया जाए। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय में स्थापित होने वाले मेडिकल आक्सीजन प्लांट के सिविल वर्क के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जल्द काम पूरा कर प्लांट स्थापित किया जाए। सीएमओ ने बताया कि संयुक्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है। जिसे कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों द्वारा शीघ्र क्रियाशील किया जाएगा।

ट्रामा सेंटर में इलाज को लेकर ली जानकारी

डीएम आनंद कुमार सिंह ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से उपचार, मिलने वाली सुविधाओं और चिकित्सकों के बाबत जानकारी ली। मरीजों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई। सीएमओ को निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों का नियमित उपचार एवं भोजन समय से दिया जाए। सीएमओ डा. विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यूबी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी