नियत समय पर बनवाया जाए ऑक्सीजन प्लांट : नंदी

जागरण संवाददाता बांदा शासन के निर्देश पर सोमवार से 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:23 PM (IST)
नियत समय पर बनवाया जाए ऑक्सीजन प्लांट : नंदी
नियत समय पर बनवाया जाए ऑक्सीजन प्लांट : नंदी

जागरण संवाददाता, बांदा : शासन के निर्देश पर सोमवार से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया। नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में इसका शुभारंभ किया। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में फीता काट 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने का आह्वान किया। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से कार द्वारा सबसे पहले राजकीय मेडिकल गए, जहां वैक्सीनेशन का शुभारंभ कराया गया। वैक्सीनेशन कराने पहुंचे युवाओं से बातचीत की। कहा आप सभी टीकाकरण कराने के बाद आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके।

--

युवाओं को दिए प्रमाण पत्र

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने टीकाकरण कराने वाले 20 वर्षीय नर्सिंग तिवारी, 22 वर्षीय वैशनवी गुप्ता व 28 वर्षीय वंदना को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत भी की।

--

साफ-सफाई पर जताया संतोष, किया निरीक्षण

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मेडिकल कॉलेज में निमार्णाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट नियत समय में पूर्ण कराया जाए। मेडिकल कॉलेज की साफ-सफाई व्यवस्था आदि पर संतोष जताते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की।

जिला अस्पताल में काटा फीता

मेडिकल कॉलेज के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 18 से 44 वर्ष के आयु के टीकाकरण का फीटा काटकर शुभारंभ किया। मौजूद युवाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराएं।

--

ऑक्सीजन प्लांट का किया भूमि पूजन

जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेष निषाद, कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, आइजी के. सत्यनारायण, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूबी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी