डेढ़ वर्ष बाद जिला महिला अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

जागरण संवाददाता बांदा सीएमओ के प्रयास से डेढ़ वर्ष बाद जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:50 PM (IST)
डेढ़ वर्ष बाद जिला महिला अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
डेढ़ वर्ष बाद जिला महिला अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, बांदा : सीएमओ के प्रयास से डेढ़ वर्ष बाद जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से पहला प्रसव हुआ है। चिकित्सकों ने बताया मां व नवजात दोनों स्वस्थ हैं। उनकी देखभाल की जा रही है। डीएम ने खुद ओटी पहुंचे और हालचाल लिया है।

जिला महिला अस्पताल में 15 अगस्त वर्ष 2019 को आखिरी बार ऑपरेशन हुआ था। तीमारदारों के हंगामा करने को लेकर इसके बाद ऑपरेशन से प्रसव होने की प्रक्रिया बंद हो गई थी। सर्जन की तैनाती न होने से तब से अभी तक ऑपरेशन वाले मरीज रेफर होते रहे हैं। तीन दिन पहले एडी स्वास्थ्य डॉ. आरबी गौतम व सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसमें ऑपरेशन से प्रसव कराने के लिए जोर दिया था। सीएमओ ने इसके लिए निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. सुनील बंसल से बात की थी। उन्हें बुलाकर नरैनी तहसील क्षेत्र के ग्राम गोरेमऊ निवासी लवलेश त्रिपाठी की 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी प्रतिक्षा का जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। जिसमें गर्भवती के बेटा हुआ है। चिकित्सकों व स्वजन ने काफी समय बाद ऑपरेशन का मरीज को लाभ मिलने से खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि महिला ने दूसरा बच्चा जना है। डीएम आनंद कुमार सिंह खुद शुक्रवार दोपहर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने ऑपरेशन से प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू कराने की सराहना की है। इस मौके पर उन्होंने स्टाफ की जानकारी करने के साथ मरीजों के आने की स्थिति आदि के बारे में भी पूछताछ की है। प्रभारी सीएमएस डॉ. चारू गौतम, डॉ. शबीना आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी