नंदवारा की टीम ने दौड़ व लंबी कूद में मारी बाजी

जागरण संवाददाता बांदा क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर शनिवार को विजयी टी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:07 PM (IST)
नंदवारा की टीम ने दौड़ व लंबी कूद में मारी बाजी
नंदवारा की टीम ने दौड़ व लंबी कूद में मारी बाजी

जागरण संवाददाता, बांदा : क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर शनिवार को विजयी टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। नरैनी विधायक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापिका को भी सम्मानित किया। इस दौरान नंदवारा की टीम दौड़ और लंबी कूद में अव्वल रही।

गिरवां के जेएन इंटर कालेज में चल रही क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शनिवार को नरैनी विधायक राजकरन कबीर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर की बालिकाओं ने नृत्य व गीत गाया। 50 मीटर दौड़ में तेरा ब की पालिका प्रथम रहीं। लंबी कूद में बेगमपुर (नंदवारा) की टीम अव्वल रहीं।योग प्रतियोगिता में रिसौरा, जबकि दौड़ व लंबी कूद में बालक व बालिका वर्ग में नंदवारा के खिलाड़ी जीते। खंड शिक्षा अधिकारी अंबिका प्रसाद ओझा व विधायक राजकरन कबीर ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय नंदवारा की प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत को उत्कृष्ट कार्य का सम्मान मिला। इस मौके पर जेएन इंटर कालेज प्रधानाचार्य श्रीगणेश द्विवेदी, व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र द्विवेदी, राहुल शुक्ला, बलभद्र सिंह, सुनील कुमार, केपी सिंह, जय किशोर दीक्षित, राजाभइया,मंजू, सुनीता, राजेश तिवारी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी