मेडिकल कालेज से कई पंखे व आक्सीजन पैनल के साकेट चोरी

जागरण संवाददाता बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:32 PM (IST)
मेडिकल कालेज से कई पंखे व आक्सीजन पैनल के साकेट चोरी
मेडिकल कालेज से कई पंखे व आक्सीजन पैनल के साकेट चोरी

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में बीते कुछ समय से चोर सक्रिय चल रहे हैं। इस बार चोरों ने ओटी ब्लाक के 12 पंखे, आक्सीजन पैनल के करीब 10 साकेट व तार के साथ कीमती 20 नलों की टोटियां ले गए हैं। कालेज प्रशासन को पंखे व साकेट आदि गायब देखकर मामले की जानकारी हुई। प्राचार्य ने मामले की तहरीर मेडिकल कालेज चौकी को दी। जिसमें चौकी इंचार्ज प्रेमपाल सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्राचार्य ने बताया कि अब तक कालेज से करीब पौने दो सौ नलों की महंगी टोटियां चोरी जा चुकी हैं। करीब एक माह पहले भी चोरों ने नल की टोटियां व तीन एलइडी, एक कंप्यूटर चोरी किया था। उस समय शोर मचने व खोजबीन करने से चोर दो एलइडी छिपाकर भाग गए थे। जो बाद में वापस मिल गई थीं। लगातार हो रहीं चोरियों को लेकर चौकी इंचार्ज ने अधिकारियों के निर्देश पर फिगर प्रिट टीम बुलाकर इस बार दीवार व दरवाजों आदि से नमूने संकलित कराए हैं। पुलिस ने स्टाफ से भी चोरी के संबंध में पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि इतने बड़े मेडिकल कालेज में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। जिसके चलते बार-बार इस तरह चोरियां हो रही हैं।

--- --------------------

60 आक्सीजन सिलिडर व कई इंसुलेटर भी चुके हैं चोरी

- सिक्योरिटी के अभाव में कोरोना काल के समय कालेज से चोरों ने करीब 60 आक्सीजन सिलिडर व 50 से 60 फ्लोमीटर कई इंसुलेटर आदि उपकरण चोरी हो गए थे। जिसमें जांच व खोजबीन के बाद करीब 35 सिलिडर मिल गए थे। 20 सिलिडरों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

chat bot
आपका साथी