कम्युनिटी किचन में तैयार हो रहा लंच पैकेट, किया वितरण

जागरण संवाददाता बांदा प्रवासी मजदूरों श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण के कारण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:43 PM (IST)
कम्युनिटी किचन में तैयार हो रहा लंच पैकेट, किया वितरण
कम्युनिटी किचन में तैयार हो रहा लंच पैकेट, किया वितरण

जागरण संवाददाता, बांदा : प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण के कारण वापसी का दौर जारी है। जिलाधिकारी ने संक्रमण को रोकने के लिए इन्हें क्वारंटाइन स्क्रीनिग कैंप में रखने को निर्देशित किया है। इनके लिए कम्युनिटी किचन से तैयार शाकाहारी भोजन जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा है। सदर तहसीलदार समेत अधिकारी खुद इस व्यवस्था में लगे हैं।

जिले में प्रवासियों का आगमन हो रहा है। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सभी को अस्थाई स्थल क्वारंटाइन स्क्रीनिग कैंप स्थापित कर ठहराने के निर्देश दिए हैं। प्रवासियों व शहर के कोरोना संक्रमित व जरूरतमंदों को अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर के निर्देशन में भोजन वितरण किया जा रहा है। सदर तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि कम्युनिटी किचन में कार्य करने वाले कार्मिकों को आरटीपीसीआर जांच करवाने के बाद लगाया गया है। कम्युनिटी किचन एसडीएम सुधीर कुमार ने शुरू कराया। शुक्रवार को पहले दिन लगभग 100 पैकेट बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, श्रीसंकटमोचन मंदिर के बाहर, अशोक लॉट, पुस्तकालय के पास गरीबों को तहसीलदार सदर ने वितरित किए। उन्होंने खुद किचन में कर्मियों की खाना बनाने में मदद की। बताया कि तहसील में 24 घंटे संचालित रहने वाला कंट्रोल रूम नंबर 7752993204 स्थापित किया गया है। कम्युनिटी किचन में साफ सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी