क्षत्रिय महासभा कैट ने राजा बुंदेला को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता बांदा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:26 PM (IST)
क्षत्रिय महासभा कैट ने राजा बुंदेला को सौंपा ज्ञापन
क्षत्रिय महासभा कैट ने राजा बुंदेला को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता बांदा : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला से भेंट की। उन्हें राणा प्रताप की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण करने की मांग उठाई। इसी तरह कंफरडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने व्यापारियों की समस्या बताई। इसी तरह बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने अलग राज्य की मांग का मुद्दा उठाया।

गुरुवार को शहर पहुंचे बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजा बुंदेला से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने पदाधिकारियों के साथ भेंट की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहा कि नगर के प्रवेश द्वार पर स्थापित हिदू धर्म रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आरोही प्रतिमा का संरक्षण कर चौराहे का विस्तारीकरण हो। महानगरों की तर्ज पर लाइटिग, फूलदार पौधे आदि लगवाए जाएं। प्रतिमा को मौसम की मार से बचाने के लिए विशाल छत्र का निर्माण कराया जाए। पीडब्ल्यूडी, कालूकुआं, पुलिस लाइन तिराहा आदि स्थानों पर राणा प्रताप के नाम के संकेतक लगवाए जाएं। इस दौरान शांति भूषण सिंह, अधिवक्ता विवेक सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अतुल यादव ने महासचिव ललित विश्वकर्मा के साथ अलग राज्य की मांग उठाई।

chat bot
आपका साथी