क्वारंटाइन प्रवासियों पर रखें कड़ी निगाह : डीएम

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में तैनात रहे स्वास्थ्य टीम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:45 PM (IST)
क्वारंटाइन प्रवासियों पर रखें कड़ी निगाह : डीएम
क्वारंटाइन प्रवासियों पर रखें कड़ी निगाह : डीएम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 का आंकड़ा पार गई है। इस पर गुरुवार को डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, निगरानी समिति के सदस्य प्रवासी मजदूरों व कामगारों के स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही छोड़ दें। होम क्वारंटाइन प्रवासियों पर कड़ी नजर रखें। किसी के बीमार पड़ने या मौत पर फौरन जानकारी दें।

कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा में डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की जाए। कंट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं का हल उसी दिन कराएं। डीपीआरओ संजय कुमार पांडेय से कहा कि ग्राम निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक लें। किसी भी गांव में प्रवासी के बीमार पड़नपे पर तत्काल निगरानी समिति सूचना दें। लापरवाही पर समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही होगी। अभियान चलाकर आरोग्य सेतु व आयुष कवच एप डाउनलोड कराएं। सीएमओ से कहा कि राजापुर, मऊ व मानिकपुर में नमूनों के साथ क्वारंटाइन का इंतजाम कराएं। आज से शुरू होगा पौधारोपण

डीएम शेषमणि पांडेय ने डीएफओ कैलाश प्रकाश को निर्देश दिए कि शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कराएं। सभी बीडीओ ग्राम सभाओं के सार्वजनिक स्थलों पर फलदार व छायादार पौधे लगवाएं। सभी विभाग पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का काम करें। मनरेगा से पौधारोपण कराएं। मजदूरों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसलिए पौधारोपण के भी मस्टर रोल निकलवा लें। गोशाला से नहीं छोड़ें गोवंश

डीएम ने सभी बीडीओ से कहा कि गोशालाओं पर पंजीकृत गोवंश कतई छोड़े नहीं। औचक निरीक्षण में संख्या कम मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीएमएस से कहा कि सभी गोशालाओं में पशु चिकित्सा अधिकारियों को लगाकर गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था ठीक कराएं।

chat bot
आपका साथी