अधूरे शौचालय होंगे पूरे, शासन ने भेजी धनराशि

आधे-अधूरे शौचालय बना धनराशि का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। उनके खाते में जल्द ही शौचालय की राशि भेजी जाएगी। बेसलाइन सर्वे में प्रथम फेज में 337

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:17 AM (IST)
अधूरे शौचालय होंगे पूरे, शासन ने भेजी धनराशि
अधूरे शौचालय होंगे पूरे, शासन ने भेजी धनराशि

जागरण संवाददाता, बांदा

आधे-अधूरे शौचालय बना धनराशि का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के खाते में जल्द किस्त भेजी जाएगी। बेसलाइन सर्वे में प्रथम फेज में 33786 और दूसरे में 32166 लाभार्थी चयनित हैं। पहले फेज में दूसरी किस्त के रूप में 20 करोड़ और दूसरे फेज की पहली किस्त में 12 करोड़ 29 लाख रुपये शासन ने दिए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी 471 ग्राम पंचायतों और 672 राजस्व ग्रामों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। शासन ने पिछले वर्ष जिले को ओडीएफ घोषित होने के बाद बेस लाइन सर्वे कराया। बड़ी संख्या में ऐसे परिवार मिले जिनके पास शौचालय है ही नहीं। इस तरह प्रथम व द्वितीय फेज में कुल 65952 लाभार्थी पात्रता के आधार पर शौचालय के लिए चिह्नित किए गए। प्रथम फेज में 33,786 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई। दोबारा सर्वे हुआ तो दूसरे फेज में 32166 लाभार्थी फिर चयनित किए गए। इन्हें भी प्रथम किस्त में छह-छह हजार रुपये मिले। इधर, करीब सात माह से धनराशि के बिना आधे-अधूरे शौचालय बना लाभार्थी दूसरी किस्त आने का इंतजार कर रहे थे। पंचायतीराज निदेशक ने दोनों फेज के लिए धनराशि जारी कर डीपीआरओ से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। पंचायतीराज विभाग में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी ने बताया कि एलओबी (छूटे हुए परिवार) के तहत चयनित पात्रों के खाते में सप्ताह भर के अंदर धनराशि पहुंच जाएगी।

------------------

एलओबी शौचालयों पर एक नजर :

कुल चयनित : 65952

प्रथम फेज : 33,786

द्वितीय फेज : 32166

प्रथम फेज की राशि : 20 करोड़

द्वितीय फेज की राशि : 12.29 करोड़

-------------------

जिले को ओडीएफ करने के बाद शौचालय के शत-प्रतिशत प्रयोग की चुनौती है। इसके लिए टीमें गठित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। न मानने वालों को रिकवरी कराने की चेतावनी दी भी जा रही है। जिनकी धनराशि खाते में जा रही है, उन्हें तत्काल शौचालय बनवाने होंगे।

-संजय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, बांदा

chat bot
आपका साथी