पटरी पर मिले शव की हुई शिनाख्त, हत्या की आशंका

जागरण संवाददाता बांदा रेलवे पटरी किनारे जिस अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिला था उसके पु˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:31 PM (IST)
पटरी पर मिले शव की हुई शिनाख्त, हत्या की आशंका
पटरी पर मिले शव की हुई शिनाख्त, हत्या की आशंका

जागरण संवाददाता, बांदा : रेलवे पटरी किनारे जिस अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिला था उसके पुत्र ने शव की पहचान की है। आरोप लगाया कि रंजिश के चलते पड़ोसियों पर हत्या करने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक शव गायब एक हाथ अभी तक नहीं मिला है।

गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम छिबांव रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पटरी किनारे मंगलवार रात गैंगमैनों को 45 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा मिला था। जिसका सिर कुचला होने के साथ दाहिना हाथ गायब था। पुलिस अभी तक गायब हाथ की तलाश नहीं कर पाई है। जबकि मृतक के बेटे अतर्रा के उतरीपुरवा निवासी सुरेश ने गुरुवार दोपहर खुरहंड चौकी जाकर कपड़े व फोटो देखकर शव की पहचान अपने पिता सेवानंद रैदास के रूप में की है। उसने पुलिस को बताया कि पिता ने दो शादी की थीं। जब वह पांच वर्ष का था। उसकी मां तुलसनियां की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने तीसरी शादी नहीं की थी। ढाई बीघा जमीन बटाई लेने के साथ वह मजदूरी करते थे। सप्ताह भर पहले पड़ोसी युवक शराब पीकर उसे व घर के लोगों को गाली दे रहा था। जिसमें उसने काट डालने की धमकी दी थी। पिता आठ जून की रात करीब आठ बजे से लापता हो गए थे। वह फोन व रिश्तेदारियों में फोन कर खोजबीन करता रहा है। रंजिश के चलते पड़ोसी पर हत्या करने की आंशका लग रही है। एसआइ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी