घर-घर सर्वे में मिले 2006 संभावित मरीज, 38 निकले संक्रमित

फोटो- हाऊस सर्वें में मिले 2006 संभावित मरीज 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:31 PM (IST)
घर-घर सर्वे में मिले 2006 संभावित मरीज, 38 निकले संक्रमित
घर-घर सर्वे में मिले 2006 संभावित मरीज, 38 निकले संक्रमित

जागरण संवाददाता, बांदा : शासन के निर्देश पर जनपद में घर-घर टीमों ने सर्वे अभियान चलाया। जिसमें कुल 2006 संभावित मरीज मिले। कोरोना जांच कराने पर 38 संक्रमित पाए गए। सभी मरीजों के दवाओं की किट दी गई है।

जनपद में घर-घर सर्वे पांच मई से 9 मई तक अभियान चलाया गया है। जिसमें आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षक, एएनएम व राजस्व कर्मियों को सर्वे में लगाया गय था। प्रत्येक टीम में मरीजों की खोज करने के लिए दो सदस्य शामिल किए गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों के पांच दिन के सर्वे में टीमों ने 208074 घरों में जाकर मरीजों का पता लगाया। इसमें 2006 कोरोना संभावित (लक्षण युक्त) मरीज मिले। जिनकी रैपिड रिस्पांस टीम ने एंटीजन किट से जांच की। जांच में 38 एक्टिव मरीज मिले। सभी को ज्यादा दिक्कत न होने से होमआइसोलेशन करके उपचार दिया गया। जबकि अन्य सर्दी, खांसी व बुखार आदि लक्षण वाले मरीजों को दवाओं की किट बांटी गई है। सर्वे का ज्यादातर उन मरीजों को लाभ मिला है। जो बिना चिकित्सक की सलाह से उपचार कर रहे थे, या फिर बीमारी की ओर से लापरवाह बने थे।

--------------------------------

- घर-घर सर्वे अभियान से मरीजों को घर बैठे जांच कराने का मौका मिला है। उन्हें दवाएं भी सरलता से उपलब्ध कराई गई हैं। संक्रमित मरीजों को भी समय पर उपचार मिल पाया है।

- डॉ. एनडी शर्मा सीएमओ

--------------------------

घर-घर सर्वे का परिणाम एक नजर में

- अभियान की तिथि- 5 मई से 9 मई तक

- सर्वे में लगी टीमें - 1308

- खंगाले गए घर - 208074

- कुल मरीज मिले - 2006

- कोरोना संक्रमित मिले - 38

- बुखार, खांसी व अन्य बीमारी के मरीज - 1978

- कराई गईं एंटीजन जांचे - 2006

--------------------------------

आशाओं व निगरानी समिति ने निभाई महत्तवपूर्ण भूमिका

- घर-घर सर्वे में वैसे तो कई अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की मदद ली गई थी। लेकिन इसमें 1300 आशाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। करीब हर टीम में एक आशा की मौजूदगी रही है। इसी तरह ग्राम निगरानी समिति ने सर्वे को गई टीमों की हर गांव में मरीज खोजने में मदद की है। विभाग को अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी