मेहनत व लगन सफलता का मूलमंत्र

संवाद सहयोगी अतर्रा पुलिसकर्मी के बेटे ने आइआइटीजेई मेंस परीक्षा में 84000 रैंक प्राप्त क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:28 PM (IST)
मेहनत व लगन सफलता का मूलमंत्र
मेहनत व लगन सफलता का मूलमंत्र

संवाद सहयोगी, अतर्रा : पुलिसकर्मी के बेटे ने आइआइटीजेई मेंस परीक्षा में 84000 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। मेधावी ने सफलता का श्रेय मां की देखरेख, चचेरे भाई की प्रेरणा समेत गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। इस सफलता से स्वजन सहित आसपास व पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है।

हमीरपुर जिले के मौदहा के रहने वाले तजाउद्दीन अतर्रा थाने में उर्दू अनुवादक/लिपिक पद पर तैनात हैं। उनके छोटे बेटे गुलाम मोइनुद्दीन ने आइआइटीजेई मेंस में 84 हजार रैंक हासिल की है। उसने सेंट मेरी स्कूल से सन 2018 में हाईस्कूल की परीक्षा 93 फीसद अंक व 2020 में इंटरमीडिएट में 94 फीसद अंक हासिल किए थे। मां शहरोज की देखरेख में एक वर्ष तक घर में आनलाइन कोचिग से तैयारी कर सफलता प्राप्त की है। मेधावी का बड़ा भाई गुलाम निजामुद्दीन लखनऊ विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा है। मेधावी गुलाम मोइनुद्दीन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों सहित चचेरे भाई निनाजुद्दीन को देता है। चचेरे भाई निनाजुद्दीन ने सन 1992 में आइआइटी की परीक्षा पास की थी। वर्तमान में गुजरात मे कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। उसका कहना है कि मां की देखरेख के साथ ही समय समय पर चचेरे भाई का मार्गदर्शन मिलता रहा है। कोई भी परीक्षा पास करने के लिए पूरी लगन के साथ मेहनत बहुत जरूरी है। रोजाना कम से कम आठ से दस घंटे की पढ़ाई होनी चाहिए। रट्टा नहीं लगाना है, लेकन हर कांसेप्ट साफ होना चाहिए। नोट्स जरूर बनाने चाहिए, इससे परीक्षा के समय रिवीजन करने में आसानी रहती है। साथ ही सबसे बढ़कर परीक्षा पास करने का जुनून होना चाहिए। गुलाम मोइनुद्दीन की मां व पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहा है।

chat bot
आपका साथी