शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी, ईमानदारी से करें निर्वहन

जागरण संवाददाता बांदा जिले के माध्यमिक विद्यालयों को 13 और नए शिक्षक मिल गए हैं। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:22 AM (IST)
शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी, ईमानदारी से करें निर्वहन
शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी, ईमानदारी से करें निर्वहन

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले के माध्यमिक विद्यालयों को 13 और नए शिक्षक मिल गए हैं। शुक्रवार को डीएम और डीआइओएस ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कहा कि शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी है। वह अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व लगन के साथ करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सूचना एवं विज्ञान केंद्र में नवनियुक्त 13 शिक्षकों को बुलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने लोक सेवा आयोग प्रयागराज से चयनित 13 सहायक अध्यापकों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बच्चों को आगे तक ले जाती है। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों की जिम्मेदारियों का दायरा और बढ़ जाता है। नियुक्ति पत्र लेने के साथ वह विद्यालयों में समय से पहुंचे और मेहनत और लगन के साथ छात्र-छात्राओं का भविष्य गढ़ें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने सहायक अध्यापकों को प्रोत्साहित किया और उनके दायित्वों का बोध कराया। सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को बधाई दी।

इन विद्यालयों को मिले शिक्षक

शिक्षक का नाम विद्यालय विषय

आशीष त्रिपाठी राजकीय हाईस्कूल, गुमाई गणित

प्रकाश सिंह जीआइसी, बांदा संस्कृत

गोविद जीआइसी मटौंध जीव विज्ञान

ज्ञान सिंह हाईस्कूल पौहार अंग्रेजी

प्रशंसा शिवहरे हाईस्कूल बल्लान अंग्रेजी

ज्योति देव जीजीआइसी तिदवारी शारीरिक शिक्षा

निशा सिंह हाईस्कूल जखनी अंग्रेजी

शिल्पी गुप्ता हाईस्कूल खैराडा अंग्रेजी

नवल किशोर हाईस्कूल गुमाई अंग्रेजी

आशीष जीआइसी ओरन जीव विज्ञान

मोहिनी हाईस्कूल गुगौली अंग्रेजी

आरती साहू हाईस्कूल हथौड़ा अंग्रेजी

-------------------

chat bot
आपका साथी