भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाने से होता है मंगल

संवाद सूत्र खपटिहा कला पपरेंदा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:02 PM (IST)
भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाने से होता है मंगल
भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाने से होता है मंगल

संवाद सूत्र खपटिहा कला: पपरेंदा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। माहौल भक्तिमय बना रहा है।

पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के आखिरी दिन शनिवार को पपरेंदा, परसौडा़, लामा, करइहा, जमालपुर, पचनेही, लुकतरा, खपटिहा कला, अतरहट, निवाइच, पलरा, चिल्ला, तिदवारी, जसपुरा पिपरहरी, अलोना, रेहुंटा आदि गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सद्गुरू सदन पहुंचकर पंच कुंडीय महायज्ञ के परिक्रमा लगाई। इस दौरान लोगों ने संतों का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के लिए लाइन से भंडारे में लोग बैठे नजर आए। व्यवस्था संभाल रहे रेवासा धाम से आए डाक्टर राघवाचार्य महाराज ने संतों को भोजन कराकर दक्षिणा भेंट की। पपरेंदा गांव के सेवक सुरेश सिंह, जनार्दन सिंह, दिनेश गुप्ता, , नितिन भाई राजकोट, राजू भाई राजकोट, पंडित पवन शास्त्री रेवासा धाम राजस्थान आदि ने महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग पंगत करा कर प्रसाद ग्रहण कराया। संत डाक्टर राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि संत रणछोड़ दास महाराज का कहना था कि भूखे को भोजन, प्यासे को पानी पिलाने से व्यक्ति का मंगल ही मंगल होता है। विष्णु महायज्ञ में ग्राम प्रधान खपटिहा कला मैना देवी निषाद, ग्राम प्रधान पपरेंदा राम लली सिंह, प्रभाकर सिंह चंदेल, आदि मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी