पुरोहित के घर से सोने-चांदी का सामान व मुकुट चोरी

जागरण संवाददाता बांदा पुरोहित के घर से चोरों ने सोने-चांदी का सामान व भगवान का मुकुट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:58 PM (IST)
पुरोहित के घर से सोने-चांदी का सामान व मुकुट चोरी
पुरोहित के घर से सोने-चांदी का सामान व मुकुट चोरी

जागरण संवाददाता, बांदा : पुरोहित के घर से चोरों ने सोने-चांदी का सामान व भगवान का मुकुट चोरी कर लिया। पीड़ित गृहस्वामी को चोर का चाकू घर में मिला है। पड़ोसी पर घटना करने की आशंका जाहिर करते हुए चौकी में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क्योटरा मुक्तिधाम रोड निवासी पुरोहित सुभाष चंद्र शुक्ला रात में घर के नीचे के खंड में परिवार के साथ सो रहा था। बगल की दीवार फांदकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। ऊपर के खंड में बने पूजा कक्ष से चोरों ने दो चांदी की गाय, एक सोने व एक चांदी का सिक्का समेत लड्डू गोपाल भगवान का मुकुट चोरी कर लिया। घर के लोग सुबह नींद से जगे तो उन्हें पूजा कक्ष के पास कुछ कपड़े जले मिले। इसके अलावा जहां से चोर भागे। वहां दीवार के ऊपर एक चाकू मिला। पीड़ित पुरोहित ने जेल चौकी में जाकर तहरीर दी। बताया कि करीब आठ माह पहले उसने मकान को खरीदा है। इससे पड़ोसी कई बार उसे पूर्व में शराब पीकर धमकी दे चुका है। आशंका है कि पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया है। चाकू मिलने से जान का भी खतरा है। रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस पर पुलिस ने जाकर घटनास्थल देखा। आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है। कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी