गिरवां तिराहे की दुकानों में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

संवाद सहयोगी नरैनी गिरवां के बस स्टॉप तिराहे में सोमवार देर रात आग लगने से आधा दर्जन दु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:04 PM (IST)
गिरवां तिराहे की दुकानों में लगी आग, 20 लाख का नुकसान
गिरवां तिराहे की दुकानों में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

संवाद सहयोगी नरैनी : गिरवां के बस स्टॉप तिराहे में सोमवार देर रात आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। आधी रात के बाद अचानक लगी आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। देखते ही देखते लकड़ी की गुमटियां धू-धूकर जलने लगीं। कई दुकानों के आग की चपेट में आने की सूचना रात करीब एक बजे थाने को दी गई। उसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से घंटों बाद आग पर काबू पाया। आग लगने कारण तेज हवा से एचटी लाइन के तारों के टकराने से निकली चिगारी बनी।

बस स्टाप तिराहे पर कतार में लकड़ी की गुमटियां रखी थीं। कई लोगों की रोजी-रोटी का यह सहारा थीं। देर रात चली तेज हवा से ऊपर से गुजरे बिजली के तार टकरा गए और चिगारी नीचे रखी दुकानों पर गिरी। देखते ही देखते लकड़ी की गुमटियां आग की चपेट में आने लगीं। आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। रात के लगभग एक से दो बजे के बीच पुलिस व ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। दमकल गाड़ी को बुलाया गया। दमकल ने पहुंचते ही पानी की बौछार शुरू कर दी। धधक रही दुकानों पर कई घंटे पानी, रेत डालने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित आशीष, संदीप, राजाराम, श्रीचंद, नबीबक्स, शराफत आदि ने पुलिस को बताया कि उनकी टायर, पंचर, कंप्रेशर, मोटरसाइकिल, जूता चप्पल, चाय, साइकिल, मोटर पार्टस आदि की दुकाने हैं। वह पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। इस अग्निकांड में करीब बीस लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी