किसानों ने एनएच में लगाया जाम, एसडीएम के आश्वासन पर खोला

संवाद सहयोगी अतर्रा बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा की अगुवाई में अधिवक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:36 PM (IST)
किसानों ने एनएच में लगाया जाम, एसडीएम के आश्वासन पर खोला
किसानों ने एनएच में लगाया जाम, एसडीएम के आश्वासन पर खोला

संवाद सहयोगी अतर्रा : बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ताओं व एक सैकड़ा किसानों ने धरना प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे जाम किया। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक के विरोध सहित धान खरीद केंद्रों में बिचौलियों पर कार्यवाही, खाद की उपलब्धता व तहसील क्षेत्र में अन्ना मवेशियों को गोशालाओं में रखने की मांग को लेकर आधे घंटे से अधिक लगे जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आवश्वासन दिया। यूनियन ने प्रधानमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा की अगुवाई में पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, अधिवक्ता विवेकबिदु तिवारी सहित सैकड़ों किसानों ने भारत सरकार द्वारा बीते दिनों तीन कृषि विधेयक पारित करने के विरोध सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी के सामने धरना-प्रदर्शन कर जाम कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि पारित कृषि विधेयक से किसानों का हित नही बल्कि उद्योगपतियों का हित होना है। जब तक यह विधेयक सरकार वापस नही लेती है, संगठन का विरोध जारी रहेगा। साथ ही खरीद केंद्रों को बिचौलियों से मुक्त करा किसानों का धान खरीदा जाए। तहसील क्षेत्र के महुटा, ओरहा, बल्लान, नगवारा सहित एक दर्जन गांवों में गोशाला हैं। फिर भी अन्ना मवेशी खुले में घूमते हुए किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे है। तहसील क्षेत्र के अन्ना मवेशियों को गोशालाओं में रखने व रबी फसल की बुआई के समय खाद की उपलब्धता की मांग किया। यूनियन के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम जेपी यादव ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान मनीष तिवारी, प्रह्लाद करवरिया, राकेश साहू, अनूपा सिंह, मोतीलाल द्विवेदी, देशराज विश्वकर्मा अखिलेश रावत, लल्लू यादव, दिनेश निरंजन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष अतर्रा, थानाध्यक्ष बदौसा, थानाध्यक्ष फतेहगंज मयफोर्स उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी