प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण, एई व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता बांदा पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल के निरीक्षण में गुणवत्ता ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:19 PM (IST)
प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण, एई व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण, एई व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, बांदा : पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल के निरीक्षण में गुणवत्ता खराब मिलने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था के प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलाब किया है। जबकि जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 300 शैयायुक्त मंडलीय चिकित्सालय का कार्य दस अक्टूबर तक पूर्ण करने का अल्टीमेटम अधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने रविवार को जिला अस्पताल के बगल 76 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 300 शैयायुक्त मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि 95 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरा हो गया है। मुख्य भवन, कैफेटेरिया, लांड्री, डेडबाडी हाउस, एमएस गेट चार नग, एसटीपी आदि कार्य कराया जाना है। डीएम ने दस अक्टूबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय में सीलन मिलने पर इसे तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। जेई के वारचार्ट न उपलब्ध कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल (जी़12) में दो ब्लाकों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक महज 15 फीसद ही हो पाया है। जबकि इसे मार्च में पूरा होना है। इस परियोजना की लागत 24.16 करोड़ रुपये है, इसमें तीन करोड़ रुपये संस्था को दिए गए हैं। 68 पिलर एवं 82 बीम में कार्य चल रहा था। बीम में हनी कांबिग पाई गई। कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर डीएम ने राजकीय निर्माण निगम परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा। संबंधित साइड के सहायक अभियनंता एवं अवर अभियंता के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। बीम को तत्काल ठीक कराने को कहा। इसके बाद उन्होंने नवाबटैंक स्थित आक्सीजन पार्क व विकास प्राधिकरण कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास खंड बड़ोखर खुर्द में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण को निर्माणाधीन भवन की प्रगति व गुणवत्ता देखी। इसका 90 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। डीएम ने इसे तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीएसटीओ संजीव कुमार बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी