वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह, 78 हजार से ज्यादा ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता बांदा शासन स्तर से हर जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए ज्यादा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:49 PM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह, 78 हजार से ज्यादा ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह, 78 हजार से ज्यादा ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, बांदा : शासन स्तर से हर जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसमें 18 से 44 वर्ष वालों में टीका लगवाने को लेकर खासा जोश दिखाई पड़ रहा है। मंडल में एक माह के अंतराल में 78 हजार से ज्यादा युवाओं ने टीकाकरण कराया है। जिसमें बांदा जनपद में अकेले 44594 युवाओं के टीके लगे हैं। रीजन में जनपद टाप पर है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं कि टीकाकरण अधिक से अधिक कराया जाए। जिसमें मंडल में अभी तक 5 लाख 14 हजार 3 सौ 57 डोज वैक्सीन लाभार्थियों को कुल लगाई गई है। करीब 10 दस मई से 18 से 44 वर्ष उम्र वालों के टीके लगना शुरू हुए थे। जिसमें महज अभी एक माह का ही समय बीता है। मंडल के अलग-अलग जनपदों में 81674 लाभार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें अभी तक करीब 78230 लाभार्थियों के कोरोना के टीके लग चुके हैं। इसमें अकेले बांदा जिले में जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा लाभार्थी शामिल हैं। इस जनपद के युवाओं में टीका लगवाने के लिए सबसे अधिक उत्साह है। वहीं चित्रकूट जनपद टीकाकरण करने के नाम पर सबसे ज्यादा फिसड्डी है। वहां अभी तक कुल 9641 युवाओं के ही टीके लगे हैं।

जबकि मंडल में रोजाना करीब आठ हजार से ज्यादा युवाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है। जिसमें इस उम्र वर्ग के लोगों अभी प्रथम डोज लगाई जा रही है।

--------------------------

- संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है। जिस जनपद में अभी टीकाकरण कम हुआ है। वहां भी वैक्सीनेशन ज्यादा कराने के निर्देश दिए गए हैं। चित्रकूट के सीएमओ बीमार चल रहे हैं। इससे वहां अंतर ज्यादा है।

डा. आरबी गौतम एडी स्वास्थ्य

-------------------------------------------------

जनपदवार 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन व पंजीयन स्थिति

जनपद पंजीयन वैक्सीनेशन

बांदा 48583 44594

चित्रकूट 10104 9641

हमीरपुर 11687 11777

महोबा 11300 12218

टोटल 81674 78230

-----------------------------------------------

पंजीयन कराने में भी युवाओं में है जोश

- वैक्सीनेशन का आन लाइन पंजीयन कराया जा रहा है। इसमें बांदा जनपद पंजीयन कराने में भी आगे है। यहां के 48583 युवाओं ने अभी तक पंजीयन कराया है। जबकि अन्य जिलों में पंजीयन के मामले में भी अभी 15 हजार से संख्या कम है।

chat bot
आपका साथी