विधायक की जनसुनवाई में गूंजी बिजली-सड़क की समस्या

संवाद सहयोगी बबेरू विधायक ने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। विकास खं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:45 PM (IST)
विधायक की जनसुनवाई में गूंजी बिजली-सड़क की समस्या
विधायक की जनसुनवाई में गूंजी बिजली-सड़क की समस्या

संवाद सहयोगी, बबेरू : विधायक ने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। विकास खंड के कई गांवों के लोग पहुंचे और सड़क, बिजली समेत कई अन्य समस्याएं गिनाईं। जल्द निस्तारण का भरोसा दिया गया।

बबेरू के विकासखंड कमासिन व बबेरू के कलाना, कायल, उमरहनी, परास सहित कई गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कर बिजली, सड़क की समस्याएं बताईं। विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर निस्तारण के जाने के निर्देश दिए। दिव्यांग व वृद्धा पेंशन को लेकर महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को फोन से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि उक्त कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने के लिए हैं और निस्तारण करने के लिए अधिकारी कर्मचारी हैं। समस्याओं का निस्तारण हम दोनों की जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार में इन दायित्वों का निर्वहन भी हो रहा है।

chat bot
आपका साथी