खरीद केंद्रों में डंप 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं

जागरण संवाददाता बांदा गेहूं खरीद का सिलसिला जारी है। लेकिन कुछ एजेंसियों का कार्य धीमी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:43 PM (IST)
खरीद केंद्रों में डंप 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं
खरीद केंद्रों में डंप 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं

जागरण संवाददाता, बांदा : गेहूं खरीद का सिलसिला जारी है। लेकिन कुछ एजेंसियों का कार्य धीमी गति से चल रहा है। अब तक 28 हजार मीट्रिक टन की खरीद में 11 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं क्रय केंद्रों में ही डंप है।

जिले में गेहूं खरीद के लिए एक अप्रैल से क्रय केंद्र शुरू हो गए हैं। खरीद के लिए कुल 65 क्रय केंद्र संचालित हैं। इनमें सर्वाधिक 36 केंद्र पीसीएफ के हैं। इसके अलावा मार्केटिग व यूपीएसएस के 14-14 व भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र शामिल है। चार में से कुछ एजेंसियों की खरीद की रफ्तार मंद गति से चल रही है। जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 6111 किसानों से 27918 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इसमें 16 हजार 238.15 मीट्रिक टन का संप्रदान (प्रेषण) भारतीय खाद्य निगम को किया जा चुका है लेकिन अभी भी 11 हजार 679.85 मीट्रिक टन गेहूं केंद्रों में संपदान के लिए रखा हुआ है। बांदा शहर के तिदवारी रोड स्थित मंडी समिति में संचालित केंद्रो में रोजाना बड़ी संख्या में किसान गेहूं बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि यहां के कुछ केंद्रों में भंडारण संबंधी उठान धीमी गति से चल रहा है जिससे खरीद की रफ्तार भी मंद गति से चल रही है। किसानों का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर व गर्मी के मौसम में क्रय केंद्रों पर इंतजार करना काफी कठिन हो जाता है। समय से तौल हो जाए तो कृषकों को परेशान न होना पड़े। उधर जिला विपणन अधिकारी गोविद उपाध्याय बताते हैं कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व मानकों के अनुसार केंद्रों में खरीद चल रही है। एजेंसियों द्वारा संप्रदान का कार्य कराया जा रहा है। भंडारण का काम एफसीआइ का है। माना कि कुछ एजेंसियां संप्रदान नहीं कर पायी जिससे क्रय केंद्रों में गेहूं रखा है। जल्द ही इसे भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी