शहर के विद्युत उपभोक्ताओं पर साढ़े 71 करोड़ का बकाया

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर के विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का साढ़े 71 करोड़ बकाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 05:31 PM (IST)
शहर के विद्युत उपभोक्ताओं पर साढ़े 71 करोड़ का बकाया
शहर के विद्युत उपभोक्ताओं पर साढ़े 71 करोड़ का बकाया

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर के विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का साढ़े 71 करोड़ बकाया है। घरेलू उपभोक्ताओं पर जहां 50 करोड़ की देनदारी शेष है। वहीं कामर्शियल उपभोक्ताओं सहित सरकारी विभाग भी इसमें पीछे नहीं है। सरकारी विभागों के 60 कनेक्शन धारकों पर ही चार करोड़ के विद्युत बिल शेष हैं। विद्युत विभाग लाख कोशिशों के बावजूद उपभोक्ताओं से वसूली करने में नाकाम है।

शहर में घरेलू, कामर्शियल और सरकारी विभागों सहित कुल 36 हजार 844 उपभोक्ता हैं। इनमें 10 हजार से अधिक की बकायेदारी वाले 68 सौ उपभोक्ता हैं। जिन्हें बड़ा बकायेदार घोषित किया गया है। विद्युत विभाग ने इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में रखा है। घरेलू उपभोक्ताओं में चार हजार कनेक्शन धारक 10 हजार से एक लाख तक के देनदार हैं। इन पर 15 करोड़ का बकाया है। वहीं एक लाख से साढ़े पांच लाख तक के 1572 उपभोक्ताओं पर 34 करोड़ 64 लाख की देनदारी शेष है। कामर्शियल के एक लाख से अधिक देनदारी वाले उपभोक्ताओं की संख्या 417 है। इन पर 11 करोड़ 6 लाख की देनदारी शेष है। कामर्शियल के 10 हजार से ऊपर व एक लाख तक के 859 कनेक्शन धारकों पर दो करोड़ 83 लाख का विद्युत देय शेष है। सरकारी विभागों के मात्र 167 कनेक्शन धारकों पर चार करोड़ के विद्युत बिल बकाया हैं। लेकिन विभाग इनसे वसूली करने में नाकाम साबित हो रहा है।

शहर में बकायेदारों की स्थिति

घरेलू कनेक्शनों पर बकाया 51 करोड़ 64 लाख

कामर्शियल पर बकाया 14 करोड़ 29 लाख

सरकारी व अन्य 5 करोड़ 64 लाख

-------------------------------------------

योग- 71 करोड़ 57 लाख

------------

- शहर में वसूली के लिए छ: टीमें गठित की गई हैं। प्रति टीम प्रतिदिन 15 संयोजन पर कार्रवाई कर रही है। प्रतिदिन 90 संयोजन का निस्तारण किया जा रहा है। इस माह तीन हजार संयोजनों का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी विभागों में बकाया विद्युत देय के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ झा

उपखंड अधिकारी विद्युत, पीली कोठी

chat bot
आपका साथी