जीवन को खतरे में न डालें, नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता बांदा जीवन अनमोल है इसे खतरे में न डालें। कोविड-19 नियमों का पालन करें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:15 PM (IST)
जीवन को खतरे में न डालें, नियमों का करें पालन
जीवन को खतरे में न डालें, नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता, बांदा : जीवन अनमोल है, इसे खतरे में न डालें। कोविड-19 नियमों का पालन करें। यह संदेश देते हुए जिलाधिकारी ने होटल-रेस्टोरेंट व मैरिज हाल संचालकों के साथ बैठक की। कहा कि रात नौ बजे के बाद कोई प्रतिष्ठान खुला मिलता है या कोई भी सड़क पर घूमता मिला तो चालान किया जाएगा। अपने साथ दूसरों की हिफाजत का ध्यान रखें।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण ने सभी को चिता में डाल दिया है। डीएम आनंद कुमार सिंह ने जिला पंचायत सभागार में बैठक करते हुए कहा कि जिले में नाइट क‌र्फ्यू लागू है। होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज लॉन एवं ढाबों में कार्यरत कर्मचारी हर हाल में रात नौ बजे के पहले व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करके घर पहुंच जाएं। समय के बाद कोई भी प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है, कोई व्यक्ति सड़क पर मिलता है, तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी