डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन, सौंपे कार्ड

जागरण संवाददाता बांदा पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेगा वैक्सीनेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:50 PM (IST)
डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन, सौंपे कार्ड
डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन, सौंपे कार्ड

जागरण संवाददाता, बांदा : पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शहर के इंदिरा नगर स्थित एचएल इंटर कालेज में आयोजित शिविर का जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वैक्सीनेशन कराने वालों को कार्ड सौंपे।

सीएमओ डा. वीके तिवारी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन कैंप का टीकाकरण लक्ष्य 39 हजार रखा गया है। डीएम अनुराग पटेल ने टीका लाभार्थी मंगल सिंह को वैक्सीनेशन कार्ड देकर सम्मानित किया। कहा कि गूगल से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें। यह आपके काम आएगा। उन्होंने सीएमओ से वैक्सीनेशन का लक्ष्य और अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी ली। बताया गया कि जिले का लक्ष्य 13,03,190 था, जिसमें से प्रथम डोज 6,20,505 और द्वितीय डोज 98 हजार 84 को दी जा चुकी है। जनपद में कुल टीकाकरण 7,18,589 हो चुका है। इस मौके पर डा. एमसी पाल सहित चिकित्सा कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी