24 आशा कार्यकर्ता व तीन संगनियों को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

रक्षा योजना टीकाकरण परिवार नियोजन एवं एचबीएनसी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार 2 हजार तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये की धनराशि दी गई। जिले की 24 आशा एवं 3 आशा संगनियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उनका भुगतान लंबित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 12:36 AM (IST)
24 आशा कार्यकर्ता व तीन संगनियों को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत
24 आशा कार्यकर्ता व तीन संगनियों को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, बांदा : राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हीरा लाल ने जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं एचबीएनसी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार, तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये की धनराशि दी गई। जिले की 24 आशा एवं 3 आशा संगनियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उनका भुगतान लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त एवं झोलामुक्त जिले को बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से आगे आकर कार्य करने को कहा। सीएमओ डा.संतोष कुमार ने सभी का स्वागत कर योजनाओं की जानकारी दी। अपर निदेशक डा.राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। संयुक्त निदेशक डा.गौतम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरके सचान, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमसी पाल, बलराम तिवारी, नीरज सिंह, अमन गुप्ता, सुरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी