जिला अस्पताल व सरकारी कार्यालय हुए सैनिटाइज

जागरण संवाददाता बांदा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए गली-मोहल्लों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:28 PM (IST)
जिला अस्पताल व सरकारी कार्यालय हुए सैनिटाइज
जिला अस्पताल व सरकारी कार्यालय हुए सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, बांदा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए गली-मोहल्लों, सरकारी कार्यालयों व जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। शहर के संक्रमित इलाकों में भी सफाई व संक्रमण निरोधी दवा की फागिग पालिका की ओर से लगातार कराई जा रही है।

शहर में बुधवार को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर, स्वराज कॉलोनी, परशुराम तालाब आदि स्थानों पर पालिका के कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया। नवरात्र के चलते माहेश्वरी देवी मंदिर व काली देवी मंदिर में भी दवा का छिड़कांव व सफाई हुई। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। लोगों से अपील है की वह कोरोना नियमावली का पालन पूरी गंभीरता के साथ करें।

chat bot
आपका साथी