अव्वल प्रतिभागियों को डीआइओएस ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता बांदा विद्या भारती संस्कृति संस्थान ने आयोजित संकुल स्तरीय अखिल भारतीय संस्कृि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:31 PM (IST)
अव्वल प्रतिभागियों को डीआइओएस ने किया सम्मानित
अव्वल प्रतिभागियों को डीआइओएस ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बांदा : विद्या भारती संस्कृति संस्थान ने आयोजित संकुल स्तरीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केनपथ कैंपस में विद्या भारती संस्कृति संस्थान की आयोजित संकुल स्तरीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांदा, चरखारी, महोबा व कर्वी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता व संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुरुआत तरुण वर्ग के छात्र-छात्राओं ने किया। भाषण प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में सानिया सरस्वती बालिका विद्या मंदिर प्रथम, सौरभ सिंह शिशु मंदिर की द्वितीय, आशीष यादव सरस्वती विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में आकांक्षा निगम सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ने प्रथम, विकास सिंह सरस्वती विद्या मंदिर बांदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में किशोर वर्ग में प्रिया, निहारिका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बांदा ने प्रथम, नमन, पुष्पेंद्र, प्रभाकर तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर बांदा, सक्षम खरे, वेदांत द्विवेदी, हर्षवर्धन मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में विश्व विजय, राहुल कुमार, रोहित कर्वी ने प्रथम, वैष्णवी, रमा, अंजली ने द्वितीय, कृष्णा द्विवेदी, ऋषिराज तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर चरखारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक अनीता जैन, संकुल प्रभारी अतुल बाजपेयी ने सभी का हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने आभार जताया।

कन्या सुमंगला योजना में दूसरे दिन 410 पंजीयन हुए

संवाद सहयोगी नरैनी : तहसील सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शिविर में 410 आवेदकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने लाभार्थियों को शासन की योजना की जानकारी दी।

तहसील सभागार में आयोजित शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह ने योजना की पात्रता श्रेणी बतायी। शिविर शनिवार को भी आयोजित होगा। प्रोबेशन कार्यालय के राजू सिंह, अंगद पाल, राजेंद्र कुमार, रामपाल, अजय तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी