शिफ्टवार चिकित्सकों की हो तैनाती, ऑक्सीजन की न हो कमी

जागरण संवाददाता बांदा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासनिक अमले के साथ स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:44 PM (IST)
शिफ्टवार चिकित्सकों की हो तैनाती, ऑक्सीजन की न हो कमी
शिफ्टवार चिकित्सकों की हो तैनाती, ऑक्सीजन की न हो कमी

जागरण संवाददाता, बांदा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासनिक अमले के साथ स्वास्थ्य अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय के पुरुष, महिला वार्ड के साथ ही एल-2 कोविड अस्पताल का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को जांचने के साथ शिफ्टवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी हालत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाए।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में 24 बेड एवं महिला वार्ड में 23 बेड क्रियाशील हैं। ज्यादातर ऑक्सीजन युक्त हैं। एल-2 कोविड अस्पताल में दो सौ आइसोलेशन बेड़ क्रियाशील हैं, जिसमें 15 आइसीयू बेड भी सम्मिलित हैं। डीएम ने सभी वार्डों को मानक के अनुरूप क्रियाशील कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शिफ्टवार चिकित्सकों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूबी सिंह भी मौजूद रहे।

कोविड अस्पताल की हुई विस्तार से समीक्षा, प्राचार्य ने दी जानकारी

निरीक्षण के बाद डीएम आनंद कुमार सिंह ने एल-3 कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक की। प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि वर्तमान में आक्सीजन के डी टाइप के 223 एवं पांच बी टाइप सिलिडर भरे हुए हैं। डी टाइप के सौ सिलिडर प्रतिदिन कानपुर से भरकर आते है। डीएम ने ऑरक्सीजन की उपलब्धता की प्रतिदिन जानकारी देने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देश दिए कि उपलब्धता एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए जरूरी कार्रवाई करते रहें। आक्सीजन की कमी किसी भी दशा में न होने पाए।

प्रत्येक बीस मरीज पर एक चिकित्सक

प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि वर्तमान में 171 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 14 मरीज आइसीयू व वेंटिलेटर में भर्ती हैं। प्रत्येक 20 मरीज पर एक चिकित्सक तैनात किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में मरीज आने पर पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एमपी सिंह, एसडीएम सदर सुधीर कुमार, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, मेडिकल कॉलेज के आइसीयू वार्ड प्रभारी डॉ. सुनील कुमार आर्या, डॉ. एसके कौशल, डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. अभाष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी