बाइक की टक्कर से टेंपो चालक की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से सड़क किनारे खड़े टेंपों चालक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:30 PM (IST)
बाइक की टक्कर से टेंपो चालक की मौत
बाइक की टक्कर से टेंपो चालक की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से सड़क किनारे खड़े टेंपों चालक की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने बाइस सवार दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक भागने में कामयाब रहा। हंगामा करने वालों ने अस्पताल कर्मियों पर भी उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लामा निवासी टेंपो चालक बाबू (35) शुक्रवार रात शहर से गांव जा रहा था। करहिया गांव मोड़ के पास वह किसी काम से टेपों खड़ी कर नीचे उतरा था। करहिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से चालक बाबू व बाइक सवार ¨पटू (27) व उसका साथी राजेंद्र (28) निवासी मुहल्ला चमरौड़ी घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपी 100 कर्मियों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में टेंपो चालक की मौत हो गई। इस बीच अस्पताल पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बाइक सवारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने घायल एक बाइक सवार ¨पटू को अपने कब्जे में लेकर बचाया है। हादसे में दम तोड़ने वाला बसपा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ¨तदवारी शिवबली का भाई है। इससे बसपा कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। सीओ सिटी राघवेंद्र ¨सह समेत कई चौकियों का फोर्स पहुंचने से अस्पताल छावनी बना रहा। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह काफी देर बाद मामला शांत हो सका।

---------------------------------------

अस्पताल कर्मी बाहर निकल कर बचे

बांदा : हंगामा होने से अस्पताल कर्मी भयवश भागकर बाहर निकल गए। माहौल गरमा गर्मी का होने से अन्य तीमारदार भी अपने को बचाते रहे। पुलिस पहुंचने के बाद दोबारा अस्पताल कर्मियों ने काम शुरू किया है।

chat bot
आपका साथी