बिना कागज दुकान से मिले 70 सिलिंडर जब्त

जागरण संवाददाता बांदा जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पूर्ति निरीक्षक की टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:58 PM (IST)
बिना कागज दुकान से मिले 70 सिलिंडर जब्त
बिना कागज दुकान से मिले 70 सिलिंडर जब्त

जागरण संवाददाता, बांदा : जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पूर्ति निरीक्षक की टीम ने कमासिन ब्लाक के मुसीवां गांव में छापा मारा। यहां दुकान से बड़ी संख्या में खाली व भरे घरेलू गैस सिलिडर बरामद हुए। अधिकारियों ने सभी सिलिडर जब्त कर व्यवसायी के खिलाफ वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से तथा कम मात्रा और अधिक मूल्य पर गैस बिक्री करने की शिकायत पर इसकी जांच कराई जा रही है। पूर्ति निरीक्षक बबेरु देवेंद्र सिंह तोमर और पूर्ति लिपिक अखिलेश कुमार पटेल की टीम ने बुधवार को कमासिन थाने के ग्राम मुसीवां स्थित पवन कुमार की दुकान पर छापा मारा। अधिकारियों की सख्ती से पूछताछ में व्यवसायी पवन ने बताया कि वह दुकान किराए पर लेकर विभिन्न माध्यमों से गैस सिलिडर जुटाता है। फिर इन्हें महंगे दामों में बेंचने का कार्य करता है। इस मौके पर टीम के समक्ष पवन कोई अथॉरिटी पत्र व अभिलेख भी नहीं प्रस्तुत कर सका। उसने अवैध रूप से दुकान के अंदर भारी मात्रा में गैस सिलिडर भंडारित कर रखे थे। उस स्थान पर बिना विस्फोटक लाइसेंस के गैस सिलिडर रखने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मौके पर दबिश में टीम को दुकान से 8 भरे घरेलू एलपीजी सिलिडर, 60 खाली सिलिडर तथा पांच-पांच किलो के 2 खाली और एक भरा सिलिडर मिले। डीएम अमित सिंह बंसल की अनुमति के बाद जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने बिना लाइसेंस अवैध व्यवसाय में लिप्त व्यापारी पवन कुमार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी