नगर में तीसरी आंख से होगी अपराधियों की निगहबानी

नगर पंचायत में मनचलों व अराजकतत्वों सहित अपराधिकारियों की निगहबानी अब तीसरी आंख से होगी। पुलिस प्रशासन ने कस्बे में मुख्य चौराहा सहित कस्बे में 29 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। ये सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। किसी भी घटना को अंजाम देककर भागने वाले के चेहरे सहित वाहन की नंबर प्लेट आदि फुटेज में आ जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
नगर में तीसरी आंख से होगी अपराधियों की निगहबानी
नगर में तीसरी आंख से होगी अपराधियों की निगहबानी

संवाद सहयोगी, बबेरू : नगर पंचायत में मनचलों व अराजकतत्वों सहित अपराधियों की निगहबानी अब तीसरी आंख से होगी। पुलिस प्रशासन ने कस्बे में मुख्य चौराहा सहित कस्बे में 29 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। ये सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। किसी भी घटना को अंजाम देकर भागने वाले के चेहरे सहित वाहन की नंबर प्लेट आदि फुटेज में आ जाएगी।

जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां अपराधिक गतिविधियां ज्यादा रहती हैं। अपराधी इतने हाईटेक हो गए हैं कि पुलिस को उन्हें पकड़ने में नाको चने चबाने पड़ते हैं। लेकिन अब पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कसने को अत्याधुनिक तरीका अपना रही है। कस्बे की करीब सभी सड़कों को तीसरी आंख से कवर किया गया है। इन कैमरों की क्षमता इतनी अधिक है कि सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति की पहचान आसानी से होगी। उनके वाहनों की नंबर प्लेट व कलर आदि सभी कुछ इसमें आ जाएगा। इस अत्याधुनिक सुविधा से अब अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। कोतवाली में नियंत्रण कक्ष में एक-एक जवान को 24 घंटे निगहबानी के लिए बैठाया गया है। इसके जरिए मजनू व वाहन चोर भी पुलिस से बच नहीं सकेंगे। उन तक पहुंचने में अब आसानी हो जाएगी। पकड़े जाने के बाद उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कस्बे में कुल 29 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं।

----------

यहां होगी सीसीटीवी से निगरानी :

मुख्य चौराहे पर जहां सबसे ज्यादा अत्याधुनिक पांच सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। वहीं पेट्रोल पंप बांदा रोड में 2, पेट्रोल पंप तिदवारी रोड़ में 2, पेट्रोल पंप कमासिन रोड में 2, पेट्रोल पंप ओगासी रोड मे 2, पेट्रोल पंप मरका रोड में 2, पेट्रोल पंप अतर्रा रोड में 2, ओरन रोड में 2, मढी दाई परिसर में 2, सुंदर कुआं चौराहा में 2, मरका रोड तिराहा में 2, सराफा बाजार में 2, जुग्गी लाल यादव के मकान के सामने 2 सीसीटीवी कैमरे चालू हो गए हैं।

--------

-कस्बे में लगभग सभी प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इनकी कवरेज करने की क्षमता अच्छी है। अपराधों पर अंकुश लगाने में अब सहजता होगी।-शशि कुमार पांडेय,प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली

chat bot
आपका साथी