कमेरा समाज का भविष्य खत्म करने की हो रही साजिश

जागरण संवाददाता बांदा प्रदेश में किसान गरीब मजदूर (कमेरा समाज) की हालत बदतर हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:19 PM (IST)
कमेरा समाज का भविष्य खत्म करने की हो रही साजिश
कमेरा समाज का भविष्य खत्म करने की हो रही साजिश

जागरण संवाददाता, बांदा : प्रदेश में किसान, गरीब, मजदूर (कमेरा समाज) की हालत बदतर हो गई है। चारो तरफ लूट मची हुई है। मेहनतकश कमेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है। उन्हें आर्थिक रूप से लूटा जा रहा है और समाजिक रूप से भी भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है। यह बातें अपना दल अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने गुरुवार को यहां पत्रकार वार्ता में कहीं।

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कमेरा चेतना पदयात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा 17 अक्टूबर से झांसी से शुरू हुई है। 13वें दिन यहां गुरुवार को पहुंची। शहर के सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि किसान, गरीब, मजदूर की पढ़ाई, दवाई, रोटी, रोजगार सब कुछ खत्म किया जा रहा है। कमेरों के वर्तमान के साथ उनका भविष्य भी खत्म करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 80 रुपये डीजल, आठ रुपये प्रति यूनिट बिजली से सिचाई करके कौन सा किसान समृद्ध होगा। उन्हें न तो खाद-बीज मिल रही। किसानों की जमीन छीनकर बड़े धन्ना सेठों को देने की तैयारी कर ली गई है। यह पूरी तरह किसानों को मालिक से मजदूर और मजदूर से गुलाम बनाने की साजिश है। अध्यक्ष ने कहा कि देश में लगाए गए लॉकडाउन से करोड़ों लोग बेरोजगार होकर भूखे पेट पैदल चले। किसी ने उनकी सुधि नहीं ली। उन्होंने खुद देखा कि सात माह की गर्भवती महिला 1500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर आई। अपना दल इन सबका विरोध करती है। वह कमेरा समाज की बेटी अपने समाज को इस लूट और षडयंत्र के बचाने निकली हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा यहां से चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्चापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, फैजाबाद, अमेठी, रायबरेली होते हुए 22 को लखनऊ पहुंचेगी। यात्रा में कमेरा समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यही सोनेलाल पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर राठ के पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, प्रेमा सिंह कुशवाहा, शिवशरण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी