कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बांदा : 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में महोबा, कुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 10:34 PM (IST)
कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बांदा : 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में महोबा, कुरारा व सरीला का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर कमिश्नर ने सीएनडीएस के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं आवास विकास परिषद इलाहाबाद के अधिशासी अभियंता के बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

मयूर भवन सभागार में सोमवार को चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर रामविशाल मिश्रा ने प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण किए जाएं। किसी भी दशा में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्य समय से पूर्ण कराएं जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका हस्तांतरण भी समय से ही कराया जाए। इसमें लापरवाही की गई तो कार्रवाई भी होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत जिलांश का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। सीएनडीएस को आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लाभार्थियों को समय से उपलब्ध कराने को कहा। वहीं महोबा, कुरारा व सरीला में सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। महाविद्यालय भरुआसुमेरपुर, होमगार्ड कार्यालय हमीरपुर का कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए। साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोतियारी, चित्रकूट में कारागार, राजकीय पालीटेक्निक कालेज नरैनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटौंध, मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी