ठंड बढ़ी, बच्चों तक नहीं पहुंचे स्वेटर व मोजा-जूता

जागरण संवाददाता बांदा ठंड जोर पकड़ रही है। छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जूता-मोजा की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:29 PM (IST)
ठंड बढ़ी, बच्चों तक नहीं पहुंचे स्वेटर व मोजा-जूता
ठंड बढ़ी, बच्चों तक नहीं पहुंचे स्वेटर व मोजा-जूता

जागरण संवाददाता, बांदा : ठंड जोर पकड़ रही है। छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जूता-मोजा की जरूरत है। विभागीय लापरवाही से अभी तक उन तक स्वेटर, जूता-मोजा नहीं पहुंचे हैं। जबकि शासन ने मंडल के चारों जिलों में इसके लिए 9.69 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। सोमवार तक सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूता-मोजा वितरण के निर्देश हैं।

चित्रकूटधाम मंडल के परिषदीय विद्यालयों में करीब साढ़े पांच लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कोरोना संक्रमण काल के चलते परिषदीय स्कूलों में अभी बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है। शासन ने सभी बच्चों को घरों में मिडडे मील और कन्वर्जन कास्ट के साथ स्वेटर व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लापरवाही की जा रही है। शासन ने स्वेटर, जूता-मोजा के लिए चारों जिलों में नौ करोड़ 69 लाख 69 हजार 241 रुपये जारी किए हैं। इसमें बांदा को तीन करोड़ 74 लाख 37 हजार 424 रुपये, हमीरपुर को एक करोड़ 84 लाख दो हजार 433 रुपये, महोबा जिले को एक करोड़ 64 लाख 72 हजार 295 रुपये और चित्रकूट जनपद को दो करोड़ 46 लाख 57 हजार 89 रुपये शामिल हैं।

---------------------

खरीद में निकाल दिया एक माह का समय

करीब माह भर का समय स्वेटर आदि की खरीद में निकल गया। जबकि शासन ने 30 नवंबर तक सभी छात्र-छात्राओं तक स्वेटर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। अभी तक बांदा में 1.22 लाख, हमीरपुर में 73 हजार, महोबा में 43 हजार और चित्रकूट में 52 हजार बच्चों के लिए स्वेटर व जूता-मोजा जेम पोर्टल के जरिए खरीदे गए हैं। इनमें से अभी तक अधिकांश का वितरण नहीं हो सका है।

-----------------

महंगाई बढ़ी, दाम घटे

शासन ने पिछले वर्ष प्रति बच्चा स्वेटर के लिए 162 रुपये निर्धारित किए थे। जबकि इस बार स्वेटर के दाम घट गए हैं। 135 रुपये की दर से स्वेटर खरीदा गया है। इससे स्वेटर की गुणवत्ता बेहद खराब है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। बाजार में स्वेटर की कीमत तीन सौ से नीचे नहीं है। लेकिन इसमें भी जमकर कमीशनबाजी की जा रही है।

-----------

वितरण पर एक नजर :

जिला कुल बच्चे मिली धनराशि स्वेटर खरीद बांदा 217925 3.74 1.22 हमीरपुर 105823 1.84 0.73 महोबा 84878 1.64 0.43

चित्रकूट 139582 2.46 0.52 नोट-धनराशि व स्वेटर की संख्या लाख में है --------------

-जेम पोर्टल के माध्यम से स्वेटर की खरीद की जा रही है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय में स्वेटर वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

-हरिश्चंद्रनाथ, बीएसए, बांदा

chat bot
आपका साथी